साधारण सा दिखनेवाला

साधारण सा दिखनेवाला सरल व्यक्ति हूं मैं


साधारण सी बोली है

सरल करता हु बात

प्रेम के मोल में तोल कर

शब्दो को लाता हूं साथ


ना नैन चुराऊ, ना चुराउ नैनो से काजल

ना नाम मेरा चांद पर, ना मेरे नाम का बादल 

ना ही किसी तारे पर मेरा नाम गुदवाना है

सरलता आभूषण है, जीवन जीने का कारण


लहरों की गीली रेत पर रखता हु अपना नाम

किताबो के समंदर में गोते लगाना है काम

कभी अहिल्या, तो कभी शहरजाद, कभी उर्मिला हूं में

ईडीपस में, विक्रम भी में, ग्रेगर समसा है नाम


साधारण सा दिखनेवाला, सरल व्यक्ति

किंतु इतना साधारण नहीं होता सरल होना भी

में सरल हूं, सरल था, रहूंगा

परंतु सरलता साधारण होने की निशानी नही


साधारण नहीं हूं, एक सरल व्यक्ति हूं मैं

साधारण सा दिखनेवाला सरल व्यक्ति हूं मैं

Comments

Post a Comment